Out of Menu Dishes of Chandni Chowk, Delhi
The insider’s guide to eating out in Old Delhi In Delhi, death and drink make life worth living,” ― Khushwant Singh , Delhi अगर आप चाँदनी चौक को सही से जी ले ,तो समझो की आपने पूरा हिन्दुस्तान जी लिया| हॉर्न की पों पों| बेसुमार भीड़ | लावारिश गाय और सांड| हर पल आपको बुलाते दुकानदार| ज़रा से चुके नही की आपको उल्लू बनने मे देर ना लगेगी| स्वागत है आपका... आप पुरानी देल्ही के चाँदनी चौक मे हैं | यही चाँदनी चौक की गलियों मे एक घटिया सी समोसे-पूरी की दुकान मे मैने लाइफ का पहला मज़ा लिया था! एक लड़की ने अपने हाथ मे हिला के मुझे मेरे ही माँगे हुए रुमाल मे ढेर कर दिया था! १५० रुपये प्लस उपर की शर्ट की जेब की पूरी चिल्लर| मेज़ के नीचे से सारी पब्लिक के सामने और इसका अंत भी उतना ही मज़ेदार था| एक दिन लड़की के साथ टेबल पर बैठते ही एक ट्रफ़िक पुलिस वर्दी धारी आया और बोला बेटा ज़रा बाहर आजा २ मिनिट के लिए| मुझे तो मानो काटो तो खून नही| मैं ५ मिनिट के इंतजार के बाद सीधा लाल किले वाली रोड पर भगा और पीछे मूड के देखा भी नही, ...