कुछ कही कुछ सुनी सी 


कहानियां हमेशा से कुछ कही और कुछ सुनी सी होती है। क्योकि कहानियां  हमारे आपके हम सब के बीच में ही रहती हैं। कहते हैं हर एक के पास एक कहानी तो होती ही है जिसे वह लोगो से साझा कर  सके। किस्सागोई बचपन में माँ की कहानियों से शुरू होती है और दोस्तों, पास पड़ोस के लोगो से होते हुए स्कूल, कॉलेज के गलियारों से होती हुई, बस और ट्रैन से सफर करती हुई, पानी में तैर कर, हवाओं के उड़ कर खुश्बू सी फ़ैल जाती है।

मेरे पास भी कुछ कहानियां है। कुछ मेरी अपनी। कुछ अपने आप से निकली, कुछ इतिहास से उड़ाई , कुछ पड़ोस से उधार ली हुई, कुछ खुद ही कहानियों में से निकली हुई ।

बचपन से ही पढने का शौक था तो जो मिला पढ़ डाला। बाबा के रिटायरमेंट पर मिले सुख सागर , बाल्मीकि रामायण ,घर पर रखी पुरानी होम साइंस की किताबे ,कामसूत्र ,तोता मैना की कहानियां ,खुशवंत सिंह  से लेकर मस्त राम तक, जो मिला सब पढ़ डाला। हिस्ट्री, साइंस फिक्शन ,एरोटिक , थ्रिलर से लेकर चेतन भगत तक। फिर लिखना शुरू किया। एक कहानी लिखी बोर हो गया तो दूसरी लिखी फिर तीसरी। कुल पचासों कहानियां लिख डाली। कुछ अच्छी लगी तो कुछ बेकार और कुछ महा बेकार तो कुछ फाड़ भी डाली। हर रंग लिखा। जो  देखा सुना वही लिख डाला।

सब जमा पूजी में से कुछ रंग निकाल कर "कुछ कही - कुछ सुनी सी" के माध्यम से रख रहा हूँ। ।

सब कहानियों में अलग अलग रंग हैं। गांव में पहले जब रिक्शा पर भोपू बांध कर फिल्मों का प्रचार होता था तो बोलते थे " मार धाड़ सेक्स सस्पेंस से भरपूर महान पारिवारिक चित्र देखिये लक्ष्मी टाकीज में अगले शुक्र वार से। तो मेरी कहानिया भी मार धाड़ सेक्स सस्पेंस से भरपूर महान पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर हैं। एक बार पढ़िए जरूर । 


Comments

Popular posts from this blog

SEX and the Indian Temples

Different Folk Songs of Assam

बाणभट्ट की आत्मकथा